*परिवारिक कलह के चलते कलयुगी बेटे ने की पिता की ईट से कूच कर निर्मम हत्या
हरदोई- हरदोई में खून के रिश्ते शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की ईट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी वही पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला हरदोई जिले के देहात कोतवाली के अंतर्गत पूरा बहादुर गांव का है जहां पर गांव के रहने वाले राधेश्याम पांडे के पास 8 बीघे जमीन थी जिसे वह धीरे-धीरे बेच रहे थे जिसको लेकर परिवार मे लगातार कलह होती थी राधेश्याम पांडे सुबह अपने घर पर ही थे उसी बीच उनके बेटा नीरज ने उनके सिर पर ईट से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर हालत में उन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया वही रास्ते में जाते समय राधेश्याम ने दम तोड़ दिया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
– आशीष सिंह