बरेली। शहर के चौपुला निवासी युवती का शादी का झांसा देकर एक युवक ने पांच साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। अब जब युवती की दूसरी जगह शादी तय हो गई तो युवक ने वहां पर उसका अश्लील वीडियो भेजकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया। शहर के चौपुला निवासी युवती ने बताया कि पांच साल पहले उसकी पहचान पास के रहने वाले युवक से हुई थी। युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली। अब ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने शादी की बात कही तो उसने इससे भी इंकार दिया।वहीं जब लड़की का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो उसने अश्लील वीडियो वहां भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी। पीड़ित ने सोमवार को इस मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है। परिजनों को अब पुलिस का ही आसरा है।।
बरेली से कपिल यादव