गाजीपुर – कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले के युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसी के मोहल्ले निवासी एक लड़के ने 25 दिन तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। मामला उजागर होने पर हड़कंप मच गया । बताया जाता है कि मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो युवक पुलिस की मिलीभगत से लड़की को बहला फुसलाकर उसके घर भेज दिया।युवती को जब इसका एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो वह करीब डेढ़ हफ्ते पहले अपने आप को आग के हवाले कर के आत्महत्या करने की कोशिश की, अभी भी उसका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है । इस पर एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले में मुकदमा दर्ज कर कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त बता दें कि आग से लड़की लगभग 70% से अधिक जल गई थी । लड़की ने खुद अपनी कहानी अपने से बताया, उसने बताया कि मोहल्ले के ही एक लड़के से उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था , जब इसकी खबर हमारे घर वालों को हुई तो वह मेरी शादी किसी और से करने वाले थे। इसके बाद हम दोनों करीब डेढ़ माह पहले भागकर शादी करने का सपना देखने लगे। एक दिन युवक मुझे भगा कर अपने ननिहाल में 25 दिन तक रखा, उस 25 दिनों में उसने मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जब यह बात परिजनों को पता चली कि युवती गायब हो गई है तो उनके कान खड़े हो गए, इस पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बता दें कि इसके अलावा परिजन पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले में अवगत कराए थे । इस युवती ने बताया कि लड़के ने जब मामला बिगड़ता हुआ देखा तो मुझे लेकर थाने पहुंचा। उस समय सैदपुर कस्बा में चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने युवती का बयान लेने भी गए थे लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया और लीपापोती करके छोड़ दिए।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर