बरेली। छह माह की दोस्ती के बाद युवक शादी का झांसा देकर युवती को भगाकर बदायूं ले गया। वहां पर उसने युवती पर अपने दोस्त के शादीशुदा बेटे के साथ शादी करने का दबाव डाला। युवती ने विरोध कर शोर मचाया तो नशे में धुत युवक, उसके दोस्त और उसके साथी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को नदी किनारे दफना दिया। पुलिस ने करीब ढाई माह बाद घटना का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि बारादरी के दुर्गानगर निवासी प्रिया (21) रुद्रपुर में नौकरी करती थी। वह जुलाई में छुट्टी लेकर घर आई थी। 16 जुलाई को वह घर से यह कहकर निकली कि वह रुद्रपुर जा रही है लेकिन वह शाम तक वहां नहीं पहुंची। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस को सीडीआर में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला। जांच कर पुलिस ने उस नंबर को चलाने वाले बदायूं के बिनावर स्थित पूठी सराय के राजवीर पुत्र कप्तान सिंह (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका छह माह से प्रिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसे 16 जुलाई को अपने साथ गांव लेकर आया था। यहां रात लगभग दस बजे उसने प्रिया पर दबाव बनाया कि वह उसके दोस्त सतेंद्र के शादीशुदा बेटे अजीत के साथ शादी कर ले लेकिन प्रिया ने विरोध कर शोर मचा दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी किनारे दफन कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मंगलवार को प्रिया का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल राजवीर उसके दोस्त सतेंद्र और उसके साथी गौवर्धन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना मे शामिल अजीत और उसकी मां इंगलेश फरार चल रहे है।।
बरेली से कपिल यादव