शाहजहांपुर- सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बाड़ूजई प्रथम में एक 24 बर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि मृतका की शादी को अभी तीन माह ही हुए है। वहीं मायके वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति, सास-ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर निवासी सर्वेश सिंह कुशवाह ने बताया की उन्होंने बड़ी बेटी सुमन (24) की शादी सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाड़ूजई प्रथम निवासी अंकुर कुशवाह के साथ 14, फरवरी 2002 को कि थी। आरोप है कि सुसराल वाले दहेज में 10 लाख की अतिरिक्त मांग करते हुए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। जानकारी होने पर विगत दिनों वो लोग बेटी की सुसराल पहुंचे। जहां बेटी के पति, सास-ससुर आदि से इस सम्बंध में बातचीत की तथा उक्त धनराशि देने में अपनी असर्थता जताई। सर्वेश सिंह ने बताय को बातचीत के बाद वो बेटी को विदा कराकर गांव ले गए।17 मई को बेटी के सुसरालवालों के कहने पर वो खुद बेटी को फिर उसकी सुसराल छोड़ आये। बुधवार तड़के करीब तीन बजे उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। वो बेटी की सुसराल पहुंचे जहां बेटी का शव जमीन पर पड़ा था और गले पर निशान मौजूद थे। आरोप है कि सुसरलावलो ने मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है भाई प्रभाकर का कहना है कि उसके बहनोई का किसी अन्य युवती से अफेयर चल रहा था। बहन सुमन द्वारा विरोध करने पर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि मामले में मृतक महिला के पति अंकुर, सास उर्मिला देवी, ससुर जगदीश कुशवाह व देवर अंकित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
अंकित कुमार शर्मा