बरेली। सेतु निगम के लिपिक की बेटी से एक युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी घर से एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। थाना इज्जतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरुवार को जेल भेजा गया। सेतु निगम के लिपिक थाना इज्जतनगर क्षेत्र में रहते हैं उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य थे। इस दौरान उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाला अभरा उर्फ कन्नू नाम का युवक उनके घर में घुस आया। जहां युवक ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। जिसका विरोध कर किशोरी ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। घर में मौजूद अन्य सदस्यों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना के बाद परिवार वालों को पता चला कि आरोपी घर से एक मोबाइल फोन भी चोरी कर फरार हो गया है। इस मामले की शिकायत पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव