वाराणसी -मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में चोरो ने घर खंगाल डाला चोरो ने शुक्रवार त्रिदेव नगर कॉलोनी में श्रीप्रकाश तिवारी के घर मे घुस कर चोरी किया।
इस बाबत रविवार को सायं थाना मंडुआडीह में सीओ भेलूपुर अयोध्या प्रसाद सिंह ने चोरी का खुलासा किया।
चोरी करने वाले क्रमश प्रदुम्न यादव चांदपुर मंडुआडीह ,रवि जायसवाल चंदापुर लोहता,विस्वजीत गोस्वामी शिवदासपुर मंडुआडीह के थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया।
इन चोरो को गिरफ्तार वाली टीम नागेंद्र उपाध्याय उपनिरीक्षक मंडुआडीह, श्रीमन पांडेय मड़ौली चौकी प्रभारी, संजीत बहादुर सिंह डीरेका चौकी प्रभारी,राघवेन्द्र बहादुर सिंह मंडुआडीह चौकी प्रभारी, अखिलेश यादव कास्टेबल मंडुआडीह,पुलिस ने इन चोरों पर धारा 454, 457, 392, 380, 411,लगाते हुये जेल भेज दिया।
– श्रवण भारद्वाज, लोहता