*गोली लगने से एक मजदूर भी घायल
वाराणसी- वाराणसी जनपद में इस समय बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए है कि वे दिनदहाडे ही बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर चौकी अंतर्गत मड़वा गांव का है। जहां आज दिनदहाड़े दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक 30 वर्षीय दिव्यांग दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि वहीँ दुकान पर समान लेने खड़ा एक मजदूर गोली लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर कैण्ट समेत कई थाने की पुलिस और पीएसी ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर लिया है और वहीँ दूसरी ओर क्राइम ब्रांच व पुलिस की कई टीम भी इलाके की नाकेबंदी कर मामले की जांच में जुट गई है। वही दुकान के पास खड़ा एक मजदूर के पैर में गोली लग गई। जिसे आननफानन में उसे दीनदयाल जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मौके पर पहुँचकर पुलिस ने दिलीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एहतियात के तौर पूरे गांव में पुलिस और पीएसी तैनातकर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया गया है कि अभी बीते 24 अगस्त को दिव्यांग दिलीप पटेल ने अपनी जान की सलामती के लिए डीएम सुरेंद्र सिंह के यहाँ भी प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन उसपर कोई करवाई नही हुई। वही इस पूरे घटना के बारे में एसएसपी आनन्द कुलकर्णी का कहना है कि इनका आपसी रंजिश पहले से थी , कुछ दिन पहले सथवा के राजेश प्रधान की अपहरण की घटना हुई थी। जिसमें इन लोगों के आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आ रहा था। गोली मारने वाले के बारे में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी है उसमें 25 हजार का इनामी झुन्ना पंडित और रवि पटेल नामक बदमाश का नाम सामने आया है । वहीं 24 अगस्त को प्रोटेक्शन दिए जाने को लेकर बात पर एसएसपी ने बताया कि जिस प्रधान का अपहरण हुआ था उसे प्रोटेक्शन दिया गया था मृतक उनके साथ काम करता था।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय