हरदोई – कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने गई युवती खता हो गई है तथा साथ में गई दूसरी किशोरी सही सलामत अपने घर पहुंच गई है परिजन कोतवाली अज्ञात के खिलाफ तहरीर दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं।
कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार गांव निवासी अशोक की पुत्री नीतू गुप्ता 18 आज दोपहर करीब 12:00 बजे मशहूर काली मंदिर के निकट बैंक आर्यावर्त ग्रामीण ऑफ बैंक मैं पैसे निकालने के लिए घर से निकली थी तथा साथ में सहेली सोनाली 17 भी घर से पैसा जमा करने के लिए बैंक गई हुई थी सोनाली पैसा जमा करके सही सलामत घर वापस पहुंच गई लेकिन नीतू घर वापस नहीं पहुंची जिस पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया और जब कोई सुराग नहीं लगा तो अज्ञात अपहरण के तहत देहात कोतवाली में तहरीर देने के लिए पहुंचे हैं स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चलता है कि महोलिया शिवपार से यह तीसरी लड़की गायब हुई है अभी 2 दिन पूर्व भी एक किशोरी गायब हुई थी तथा आज तीसरे दिन यह दूसरी वारदात है पुलिस महकमा इस घटना को रोकने में नाकाम है जिससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है तथा न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
बैंक से पैसे निकालने गई लड़की हुई लापता : क्षेत्र में है यह तीसरी बारदात
