मीरजापुर-मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गाँव का है।शनिवार को गाँव मे बारात आयी थी।बारातियो में से कुछ युवकों ने एक किशोरी को अगवा कर सिवान में उठा ले गए और बारी बारी से गैंगरेप किया ।किशोरी किसी तरह अपने घर पहुची और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई जिससे पीड़ित लड़की और उसके परिवार के लोगो ने गैपुरा चौकी अपनी तहरीर लिखवाने पहुचे ।उधर पुलिस विभाग ने गहन जांच कर आरोपियो के ऊपर धारा 376,323,504,506 और 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है ।पुलिस विभाग द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
बारातियो ने किया किशोरी से गैंगरेप:मच गया हडकंप
