प्रयागराज – यूपी में आकर लूट, छिनैती और चोरी करने वाले चार शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खीरी पुलिस ने मध्यप्रदेश में सरपंच (ग्राम प्रधान) राजभान सिंह के बेटे आदित्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू व विनीत नामदेव, राम विशाल सिंह और बृजेश जायसवाल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। सभी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित सिगटी गांव के निवासी हैं। अभियुक्तों के पास से लूट के एक लाख 30 हजार रुपये, दो तमंचा, कारतूस, चोरी की दो बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। सभी पर 15-15 हजार रुपये इनाम घोषित था।
गैंग का सरगना आदित्य प्रताप, दर्ज हैं कई केस
पुलिस लाइन सभागार में आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसएसपी अतुल शर्मा व एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गैंग का सरगना आदित्य प्रताप है। उसके खिलाफ प्रयागराज व रीवा जिले के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 13 मार्च 2019 को खीरी थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की आंख में मिर्च पाउडर डालकर करीब पांच लाख रुपये की लूट हुई थी। करीब पांच दिन पहले भी खीरी स्थित धर्मराज गेस्ट हाउस में सभी लुटेरे पहुंचे और 36 हजार रुपये लूटकर भाग निकले थे। सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने पर शनिवार रात खीरी पुलिस ने सभी को मप्र बार्डर के पास से दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि आदित्य के साथ ही उसके साथियों के विरुद्ध भी कई मुकदमे दर्ज हैं।