प्रधानमंत्री कौशल विकास के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

वाराणसी- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर लाखों का चुना लगाने वाले एक गैंग का वाराणसी पुलिस ने आज पर्दाफाश किया। लोहता पुलिस ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पार ग्रामीण इलाकों में पैसा लेकर फर्जी प्रपत्र तैयार करने वाले गैंग के सरगना और दो महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया वहीं एक व्यक्ति अभी भी फरार है।
पुलिस लाइन सभागार में घटना का अनावरण करते हुए एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में आज लोहता पुलिस ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले जिआंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 6 कम्यूटर, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का फर्जी प्रपत्र दो मोटरसाईकिल और 1600 रुपया बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि लोहता प्रभारी मय फ़ोर्स कोरौती चौराहे पर मौजूद थे उसी समय मुखबिर सूचना मिली की पूर्व के कई मुकदमे में वांछित रोहनिया थाने का अभियुक्त अवधेश मिश्रा उर्फ़ रिंकू एक जालसाजी का गिरोह चला रहा है और इसमें कई लोग संलिप्त हैं वह कुछ ही देर में अपने घर हैबतपुर आने वाला है। अगर तत्परता दिखाई जाए तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करते हुए योजनाबद्ध तरीके से पिसौर पुल के पास घेराबंदी करके पुलिस ने अवधेश मिश्रा निवासी हेबतपुर थाना लोहता को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ और निशान देहि पर आज सुबह कोरौता पुल के पास से शैलेश कुमार उपाध्याय निवासी हेबतपुर थाना लोहता, रोहित त्रिपाठी निवासी चंद्रवती , थाना चौबेपुर, नीलम पांडेय निवासी चंद्रावती थाना चौबेपुर और किरन जायसवाल निवासी चंद्रवती थाना चौबेपुर को गिरफतार कर लिया। वहीं इसी मामले में एक अभियुक्त रवि श्रीवास्तव निवासी छिनौती थाना लोहता की तलाश की जा रही है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि इन सभी ने पूछताछ में बताया कि वांछित अभियुक्त रवि श्रीवास्तव अपने घर के पास देववाणी स्कूल के सामने साइन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के नाम से संस्था खोल रखा हैं। इसी इंस्टीट्यूट से हम लोग जालसाजी का काम करते थे और पैसों का हिसाब किताब रवि करता था जबकि सरगना अभिषेक था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकडे गए लोगों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *