वाराणसी- आज देर शाम शहर के कैण्ट थाना क्षेत्र के कैंटोमेंट इलाके का है, जहां क्राइम ब्रांच व कैण्ट पुलिस की संयुक्त टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो 25 हजार इनामिया बदमाश घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच व कैण्ट पुलिस को सूचना मिली कि बीते शनिवार को छोटी पियरी इलाके में हुए गोली कांड में शामिल दो बदमाश शुभम सेठ और लोटन पाल कैंटोंमेंट स्थित जेएचवी मॉल के समीप बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी मय पुलिस बल ने इलाके की घेरेबंदी कर दी। इस बीच सामने से बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई पड़े। जब पुलिस ने इन्हें रूकने का इशारा किया तो वह फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये।
घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को छोटी पियरी इलाके में दोनों बदमाशों ने सैफ नामक युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था। इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी। दोनों बदमाशों पर 25 हजार का इनाम भी है और इनके खिलाफ चेतगंज व अन्य थानों में आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है।इनका डी-35 नाम से एक गैंग भी है।वही पुलिस इनके खिलाफ अन्य मामलों की जानकारी प्राप्त करने में जुट गई हैं
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय