आज़मगढ़- तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी के समीप आज़ मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी किये पुलिस टीम की बाइक से आ रहे 4 बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। घटना में दोनों तरफ से फायरिंग में दो इनामी बदमाशों को गोली लगी वहीँ एक पुलिस का सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया। दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। गिरफ्तार इनामी बदमाशों की पहचान 50हज़ार के इनामी पंकज दुबे व 30 हज़ार के इनामी चंकी पाण्डेय के रुप में हुई। वहीँ घायल सिपाही का नाम पवन यादव है। पंकज के ऊपर लूट, डकैती, हत्या आदि के डेढ़ दर्ज़न जबकि पवन पर भी एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पंकज गाजीपुर में भी हत्या कर चुका है, वहां भी उसपर 25 हज़ार का इनाम है। तरवां थाना के खरिहानी बाज़ार में चार दिन पूर्व ही रंगदारी को लेकर एक बंगाली डॉक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। पुलिस की छानबीन में आजमगढ़ के मेंहनगर थाना के खड़गपुर गाँव निवासी शातिर बदमाश पंकज दुबे व चंकी पाण्डेय का नाम आया था। पुलिस तभी से टोह में लगी थी। इसी में आज सुबह पुलिस को मुखबिर से उनके एक अन्य घटना को अंजाम देने के लिए खरिहानी बाज़ार आने की सूचना मिली तो पुलिस ने जाल बिछाया गया था।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़