मिर्जापुर -अदलहाट थाना क्षेत्र में बैकुंठपुर माइनर के किनारे रविवार की रात छात्र अतुल पटेल (26) की हत्या हुई थी जो नहर के समीप शव लावारिश हाल में मिला था ।पुलिस द्वारा किया गया इस रहस्यमयी घटना का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ने बताया कि हत्या से पहले अतुल को शराब पिलाया गया फिर गला दबाकर व डंडे से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।मुख्य आरोपी राम नगीना उर्फ बबलू ने पुलिस को बताया कि वह मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है और मृतक अतुल पटेल का उसकी पत्नी कौशल्या देवी से मिलने उसके घर उसकी गैर मौजूदगी में आता जाता था ।जिसकी जानकारी उसे हुई तब उसने इसका विरोध किया और दोनो को समझाया ।लेकिन बीटेक किये हुए इस अविवाहित युवक के नही मानने पर रामनगीना ने एक योजना बनाई और उसने अतुल पटेल को नारायनपुर चौकी क्षेत्र के हाजी पट्टी ले गया और योजनाबद्ध तरीके से उसे शराब पिलाकर हाजीपुर नहर के पास ले जाकर अपने रिश्तेदार की मदत श्याम सुंदर ,सोनू,पत्नी कौशल्या की मदत से पहले गला दबाकर फिर डंडे से प्रहार करके अतुल को मौत के घाट उतार दिए और शव को नहर के समीप घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए ।पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा और एक गमछा भी बरामद कर लिया गया है।हत्या का खुलासा करने वाली टीम में अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व नरायनपुर चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा:प्रेम प्रसंग में हुई थी अतुल की हत्या, चार लोग गिरिफ्तार
