रुड़की/हरिद्वार- लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने 5 माह पहले लक्सर के सादाबाद गांव में हुए डबल मर्डर का किया खुलासा करीब 5 माह पहले लक्सर के सैदाबाद गांव में एक दंपत्ति की अज्ञात व्यक्ति द्वारा देर रात हत्या कर दी गई थी जिसकी सूचना सहदीप उर्फ बिट्टू पुत्र पवन सिंह निवासी सादाबाद ने कोतवाली लक्सर में दी थी लक्सर कोतवाली में वादी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 540 / 17 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात के रूप में पंजीकृत किया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्णकुमार वी के ने इस दोहरे हत्याकांड को लेकर अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी जिसमे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार उप निरीक्षक एन के बचकोटी उप मनोज सिरोला को0 144 सुनील कुमार को0 416 नरेश चंद को0 579 रमेश चौहान को 0 180 दीपक चौधरी को0 30 हेमंत का 0 848 महेश का0 27 जितेंद्र मलिक का0 557 पंकज कुमार काओ 1104 कपिल चौहान को शामिल किया गया टीम के द्वारा गहन सुरागसी ओर मुखबिर के जाल का इस्तेमाल किया गया मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया लक्सर कोतवाली पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र महक सिंह निवासी भोकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व लोकेश पुत्र मांगा उर्फ गामा निवासी निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर संगीत पुत्र शेर सिंह निवासी निरंजनपुर द् अपने आपको घटना में शामिल होना बताया इनके पास एक घटना में लूटा गया कुछ सामान 1 जोड़ी चांदी पाजेब 1 जोड़ी कान के कुंडल पीली धातु भी बरामद किया गया है घटना में शामिल चौथा आरोपी अभी फरार चल रहा है ।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पेशेवर मुजरिम है सहारनपुर में पहले से ही इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं प्रेस वार्ता में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक लक्सर चंदन सिंह बिष्ट लक्सर कोतवाली अमर चंद शर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
-तसलीम अहमद, हरिद्वार