पति की गुमशुदगी दर्ज कराने बाली ही निकली हत्यारिन पत्नी

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक पवित्र रिश्ते को तार तार करने वाली घटना सामने आयी है जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और फिर हत्यारी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ उसके शव को शारदा नहर में फेक दिया उसके बाद बड़े ही शातिराना अंदाज़ से थाना सदर बाज़ार में हत्यारी पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी|

जानकारी के अनुसार मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाज़ार की है जहाँ जीनत नाम की महिला ने 7 फरवरी को अपने पति महफूज़ उर्फ़ लाला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, महिला ने पुलिस को बताया के उसके पति के पास रात को कोई फोन आया था जिससे बात करके महफूज़ घर से गया था जब से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है पुलिस ने महिला के पति की गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गयी वही 7 फरवरी को लखीमपुर खीरी के थाना पसगवा में पुलिस को एक अज्ञात शव शारदा नदी में मिला था, शव की पहचान जीनत के ही भाई ने की जीनत के भाई उमर ने पुलिस को बतया के शव उसके बहनोई महफूज़ उर्फ़ लाला का है जिसके सम्बन्ध में सदर पुलिस ने 302 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसमे पुलिस ने सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया गया।

पुलिस को जांच में पता चला के उस रात महफूज़ को कोई फोन नहीं आया था जिससे पुलिस को उसकी पत्नी जीनत पर शक हुआ जांच में पता चला की जीनत की पहली शादी हरदोई में हुई थी जहाँ उसने अपने पहले पति को छोड़कर महफूज़ से प्रेम विवाह कर लिया था महफूज़ शराब का आदि था और मजदूरी भी सही से नहीं करता था महफूज़ की दोस्ती दीपक उर्फ़ भीम से हो गयी भीम अक्सर महफूज़ के घर आता था और दोनों साथ में शराब पिया करते थे इसी बीच भीम और जीनत का प्रेम सम्बन्ध हो गया पत्नी जीनत और भीम के बीच महफूज़ रोड़ा बन रहा था जिसको हटाने की दोनों प्रेमी प्रेमिका ने ठान ली |

फरवरी सुबह 5 बजे भीम अपने रास्ते के पत्थर को हमेशा के लिए हटाने के इरादे से अपनी प्रेमिका के घर आया भीम और जीनत की जिंदगी में काँटा बने महफूज़ को शराब पिलाई और जीनत ने महफूज़ से मायके ले चलने की जिद की महफूज़ जो होने वाली वारदात से बिलकुल अनजान था वो जीनत और भीम के साथ जीनत के घर चला गया जहाँ पर जीनत ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की रुमाल से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को शारदा नदी में फेक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया |

एक तरफ पुलिस ने ये साबित कर दिया के मुजरिम कितना ही शातिर क्योँ ना हो कानून के हाथ से नहीं बच सकता वही दूसरी तरफ लोग ये सोच रहे है के क्या ये वही रिश्ता है जिसमे सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राण मांगे थे सावित्री म्रत्यु लोक तक अपने पति के प्राण वापस लेने गयी थी और आखिरकार यमराज को पति-पत्नी के प्रेम के कारण सावित्री को उसके पति के प्राण वापस करना पड़े थे वाही आज एक पत्नी ही पति की कातिल साबित हुई है|फ़िलहाल पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और जीनत के प्रेमी दीपक उर्फ़ भीम की तलाश कर रही है ।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *