आजमगढ़- गंभीरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने से एक पीड़ित सोमवार को एसपी दरबार पहुंचा और दोषियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। क्षेत्र के हरईरामपुर गांव निवासी राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि बीते 27 अप्रैल को दो युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गये और दुराचार किये। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। दुसरे दिन सिधारी थाने द्वारा सूचना मिली कि सभी लड़की के साथ पकड़ लिये गये हैं। जब थाने पर पहुंचे तो वहां कि पुलिस ने कहाकि तुम्हारी लड़की नाबालिग है घर लेकर जाओं जरूरत पड़ेगी तो बुला लिया जाएगा। मै अपनी लड़की को लेकर घर चला आया। लोगों के कहने पर जब मै सिधारी थाने पर पहुंचा तो पता चला कि हमारी रिपार्ट दर्ज नही हुई है। पुलिस ने कहाकि मामला गंभीरपुर थाने का है वही जाकर रिपार्ट दर्ज कराओं। अब यहां से कुछ नही होगा। गंभीरपुर थाने पर जाने के बाद भी हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उधर दोषी के परिजनों द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है कि अगर कही कुछ किये तो तुम लोगों का हाल बुरा होगा। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के विरूद्ध अतिशीघ्र मुकदमा दर्जकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़