धिक्कार है कुंठित मानसिकता के माँ बाप पर: पोलीथिन में मिला 7 माह की बच्ची का भ्रूण

लखीमपुर खीरी – लखीमपुर खीरी जिले में एक शर्मनाक बात सामने आई है जहां पर एक सात माह शिशु का भ्रूण एक पाॅलीथीन में पड़ा हुआ मिला है जिसके शव पर चीटियां बेतरतीब तरीके से चिपटी हुई थी और उस मासूम के शव को अपना निवाला बना रही थी और इस बात का पता तब चला जब कुछ लोगों का ध्यान उस पाॅलीथीन की तरफ गया और जब वह पाॅलीथीन खोली गयी तो वहां हड़कम्प मच गया जी हां यह एक महज हवा में ही उड़ा देने वाली बात नहीं है बल्कि यह सोचने वाली बता है कि आखिर इस तरह से एक भ्रूण शिशु के पाॅलीथीन में मिलने का कारण क्या है क्या यह बस एक इत्फाक बोला जायेगा यह फिर इस शव के मिलने का कारण कुछ और है कि कहीं यह घिनौना खेल किसी प्राइवेट अस्पताल का तो नहीं है जहां पर यह एबाशन का गंदा खेल खेला जा रहा है और किसी का ध्यान इस ओर न जा रहा हो जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना मोहम्मदी का है जहां के मोहल्ला बाजार खुर्द वार्ड नंबर 18 में खाली पड़े प्लाट के निकट लगभग सात माह की बच्ची का भ्रूण एक पाॅलीथीन में मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि बच्ची के भ्रूण के चारों तरफ चींटी जकड़े हुए थे स्थानीय लोगों द्वारा उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके बाद कस्बा इंचार्ज जे पी यादव मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को गोमती तट पर ले जाकर गड्ढा खोदकर उसके अंतिम संस्कार किया, मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *