बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दुष्कर्म कर फरार चल रहे एक आरोपी को नेशनल हाईवे के ढाबे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद पुत्र बुद्धपाल निवासी थाना अब्दुल्लापुर है। आपको बता दें कि करीब एक साल पहले गायब किशोरी को एसआई नरेन्द्र सिंह ने एक महीने पहले बरामद किया था। एक साल पहले थाना क्षेत्र के गांव टिटौली मे अपनी नानी के यहां आई किशोरी को थाना अब्दुल्लापुर गांव निवासी विनोद बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। तब से दोनों फरार थे। किशोरी को एक महीने पहले बरामद कर लिया था। पुलिस को आरोपी की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिह व एसआई नरेंद्र सिंह ने नेशनल हाइवे के सूरज ढाबे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बही दूसरी तरफ दुष्कर्म के मामले मे फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बल्लिया को मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे के धनेटा फाटक से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव