शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलें में उस समय सनसनी फैल गई जब दबंगों ने दो बच्चियों को तमंचे से गोली मार दी। गोली से घायल बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना थाना निगोही के गंगा जमुनी गांव की है जहां दबंग ट्रैक्टर ट्राली ले जा रहा था उसी समय बच्चियों की भैंस ट्राली से टकरा गई जब बच्चों ने इस बात को लेकर टोका तो दबंगों ने गोट से तमंचा निकालकर दोनों बच्चियों पर तमंचे से फायर झोंक दिया। कंप्यूटरी और हंसी नाम की दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां कंप्यूटरी की हालत नाजुक बनी है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
