शाहजहांपुर- पूर्वोत्तर रेलवे में पीलीभीत से शाहजहांपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन के लगेज यान में जानवरों की हड्डियां मिलने का मामला सामने आया है। हड्डियों की ट्रेन से तस्करी की जा रही थी। चालक व गार्ड को दुर्गंध लगने पर स्टेशन अधीक्षक को मेमो दिया गया। तब आरपीएफ ने तीन लोगों को हड्डियों की बोरियों के साथ हिरासत में लिया है। हर रोज सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर पीलीभीत से शाहजहांपुर स्टेशन पर पैसेंजर टे्रन संख्या 52231 आती है। मंगलवार को ट्रेन के लगेज कोच में कुछ लोगों ने जानवरों की हड्डियों से भरी बोरियों को लोड कर लिया। ट्रेन के चलने पर गार्ड को दुर्गंध लगी। जिसके के बाद उसने वॉकी-टॉकी से चालक को जानकारी दी। शाहजहांपुर ट्रेन पहुंचने पर चालक दीपक मांझी व गार्ड जसवंत सिंह राना ने स्टेशन अधीक्षक नवल किशोर को मेमो दिया। जहां से आरपीएफ चौकी को सूचना दी गई। आरपीएफ चौकी इंचार्ज वीपी राय ने जवानों के साथ जाकर पार्सल यान से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्हें हड्डियों वाली बोरियां भी मिलीं। सभी को पकड़कर चौकी पर ले आए, जहां से उन्हें छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट- शिवसरन मौर्य, शाहजहांपुर