बरेली – थाना मीरगंज के एक गांव में एक महिला का शव संदिग्ध हालातों में गांव के ही दीनानाथ के घर पर रखे एक टीन बॉक्स से मिला है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन मीरगंज पर एक महिला समेत चार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।बीती देर रात एसपी देहात डा सतीश कुमार यादव ने घटना स्थल निरीक्षण किया और हिरासत में बैठे लोगों से पूंछतांछ की।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए है।मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।नामजद दो को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन किया गया है ।
-मो0 अज़हर, शीशगढ/ बरेली