लखीमपुर-खीरी सम्पर्क सूत्रों के अनुसार ग्राम गौरा थाना फूलबेहड़,जनपद लखीमपुर-खीरी की पुनीता देवी पुत्री रामविलास का विवाह लगभग छ: वर्ष पूर्व ग्राम हुसैनापुर थाना-फरधान जनपद -लखीमपुर-खीरी के अनूप कुमार पुत्र सोहनलाल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पुनीता देवी के पति अनूप कुमार देवर भगवान दास व सुरेश तथा जेठ दीपू, सास,ससुर सोहनलाल व जेठानी संगीता पत्नी दीपू आदि से दान- दहेज को लेकर आये दिन कहा सुनी होती रहती थी। पुनीता देवी को ससुराली-जन आये दिन दो लाख रुपये नगद व फ्रिज आदि घरेलू सामान मायके से दिलाने का दबाव बनाते थे। पूर्व मे इस मामले को लेकर एक दो बार पंचायते हुई थी। दिनांक 1-4-18 को समय लगभग 7:30 बजे सांय पुनीता के पिता राम विलास को फोन दृारा सूचना प्राप्त हुई कि उसकी पुत्री को ससुराली जनो ने मारकर लटका दिया है, प्राप्त सूचना पर मृतका के पिता लखीमपुर आये और अपनी पुत्री को शवग्रह के सामने मृत अवस्था में पड़ी देखा । दिनांक 2-4-18 को मृतका के पिता दृारा उक्त घटना के संबंध थाना फरधान मे लिखित रूप से प्रथम सूचना दी गयी।पुलिस दृारा शव का पंचनामा भर शव विच्छेदन प्रक्रिया के लिए शव को शव विच्छेदन गृह भेजा गया। खबर लिखे जाने तक शव विच्छेदन प्रक्रिया चल रही है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…