चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

बिहार/पटना – नवादा मे चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या व दूसरे को जख्मी किए जाने की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को वारिसलीगंज बाजार में जमकर हंगामा किया। घंटों सड़क जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजार की सभी दुकानें बंद रही। एसपी द्वारा 72 घंटे के भीतर घटना में शामिल बदमाशों को खोज निकालने का आश्वासन दिए जाने के बाद उग्र लोग शांत हुए। मृतक युवक नगर के वार्ड संख्या 10 फुलवारी गली निवासी विनोद प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार बताया गया है। जबकि घायल युवक स्टेशन रोड निवासी रवि चौरसिया का पुत्र विशाल कुमार है। जिसका इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है। घटना सोमवार की रात वारिसलीगंज चीनी मिल से पूरब बधार में हुई। मंगलवार की सुबह सूचना तेजी से फैली, उसके बाद लोग सड़क पर उतर गए। आक्रोशित लोगों ने शव को जयप्रकाश चौक पर रखकर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। घटनास्थल से खून से सना दो चाकू पुलिस बरामद की है।लोग बताते हैं कि रात करीब 10:30 बजे पांच की संख्या रहे अपराधियों ने फोन कर दोनों युवकों को काम से रेलवे माल गोदाम के समीप बुलाया। उसके चीनी मिल की तरफ ले जाकर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें मोनू की मौत हो गई, जबकि जख्मी हाल में विशाल किसी प्रकार अपराधियों की चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा बाद उसे नवादा रेफर किया गया। संवाद प्रेषण तक जख्मी की हालत सामान्य बताई गई। प्रदर्शन कर रहे लोग काफी आक्रोशित थे। गुस्से में लोगों ने सब्जी की दुकान सजा रहे फुटपाथियों की दुकानों तितर बितर कर दिया। स्थानीय पत्रकारों को समाचार कवरेज करने से भी रोक दिया। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष को बदलने की मांग कर रहे थे।
– नसीम रब्बानी , पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *