शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 16 साल की नाबालिग लड़की का शव गन्ने के खेत में मिला परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है वहीं पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम ने इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए जांच कर रही है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जियो एक घटना थाना निगोही के टिकरी गांव की है जहां आज सुबह जब सोच के लोग जा रहे थे तो वहां 16 साल की नीलम का शव देखकर भौचक्के रह गए नीलम के घरवालों को सूचना दी गई जहां परिजनों में हड़कंप मच गया मौके पर जाकर देखा तो वहां गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा हुआ था बताया जा रहा है बीती रात से वह गायब थी परिजनों का कहना है कि खाना खाने के बाद लगभग 12:00 बजे वह घर से गायब हो गए उसको कौन ले गया उसकी कितनी हत्या की इस बात की जानकारी पुलिस कर रही है वही परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया भाई सुनील परिजन वहीं पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन शुरू की है पुलिस का कहना है कि उसके छोटों को निशान नहीं मिले हैं उन्हें आशंका है कि कोई आया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट