खबर प्रकाशित करने से बौखलाये नेता जी ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

जलालाबाद/शाहजहाँपुर- योगी के रामराज्य में गुण्डों का तो इनकाउंटर किया जा रहा है। लेकिन नेता जी और उनके पुत्र बेलगाम गुंडे बनते जा रहे हैं। प्रदेश में सरकार भले ही भाजपा की आ गई हो लेकिन सपा के गुण्डे अभी भी बेलगाम है इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब बीती शनिवार की शाम को पत्रकार अनुराग मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा अपने परिवार के साथ जलालाबाद से शाहजहाँपुर जा रहे थे। तो जलालाबाद में उबरिया मंदिर के पास अचानक सामने से एक बोलेरो गाड़ी ने उनका रास्ता रोंक लिया। बोलेरो गाड़ी में से जलालाबाद के एक सपा नेता का बेटा उतरा और पत्रकार राजू मिश्रा को गाली देते हुए जान से मारने की बात कहते हुए उनपर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार ने किसी तरह से भाग कर बमुश्किल अपनी जान बचाई और पुलिस तथा अपने मिलने बालों को घटना की सूचना दी। राजू मिश्रा ने बताया कि सपा नेता उनसे इसलिए नाराज है क्योंकि आए दिन वो सपा नेता के काले कारनामो को उजागर करते रहते है। और सपा नेता के खिलाफ लिखते है इसीलिए दबंग और गुंडा किस्म के नेता जी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ही ख़त्म कर देना चाहते हैं। योगी जी आप की पुलिस गुंडों और बदमाशों का तो एनकाउंटर कर रही है लेकिन गुंडे और दबंग नेताओं का कुछ क्यों नहीं कर पा रही है।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *