शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में वकीलों और न्यायाधीशों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है यहां कड़ी सुरक्षा के बीच एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वकीलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गुस्सा है फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के जजी कोर्ट परिसर की है। यहां न्यायाधीश के कोर्ट के ऊपरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक़्त सभी कोर्ट का काम चल रहा था। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर अपर जिला जज के कोर्ट है और दूसरी मंजिल पर कोर्ट का रिकॉर्ड रूम है। शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद मौके पर डीएम सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट के टीम को भी बुलाया गया। आपको बता दें कि यहां कोर्ट परिसर के अंदर जाने के लिए सभी गेटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बावजूद अंतर बदमाश कैसे पहुंच गए और तमंचा कैसे पहुंच गया यह एक बड़ा सवाल है। वकील की हत्या के बाद साथी वकीलों में काफी गुस्सा है। वकीलों का कहना है कि गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। कोर्ट के अंदर वकील की हुई हत्या के बाद दूसरे वकीलों और न्यायाधीशों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर