ऑनलाइन ठगी करने बाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, व्हाट्सप के माध्यम से ही करते है कॉल

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। बरेली से इस गैंग के साजिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब 3 लाख 5 हजार रुपये समेत कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक और चैकबुक भी मिली है। इस गिरोह का मुख्य आरोपी नाइजीरिया का जैक मोहम्मद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग मे आठ लोग शामिल है। जिसमें अभी तक केवल एक को ही गिरफ्तार किया जा सका है। बाकी के सात लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार इस गैंग के लोग अपने जान पहचान के लोगों को झूठा लालच देकर, धोखाधड़ी करके फर्जी आधार कार्ड और अन्य आइडियों पर उनका खाता खुलवाते थे। बाद मे उनकी पासबुक, एटीएम और चेकबुक, नेटबैकिंग का पासवर्ड भी हासिल कर लेते थे। इसके बाद नाइजीरियन जैक के बताए गए खातों को हैक करके उनमें से नए खातों में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। बाद में ट्रांसफर की गई रकम को एटीएम से निकालकर आपस में बांट लेते थे। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी साजिद ने बताया कि नाइजीरिया से जैक और उसकी बातचीत केवल व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही होती थी। कभी भी उसने फोन पर उससे बातचीत नहीं की। व्हाट्सएप की कॉल ट्रेस नहीं हो सकती। इसलिए व्हाट्सएप कॉल का ही सहारा लिया जाता था। पुलिस अब इस जांच पड़ताल में जुटी है कि अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों के आकउंट से पैसे चुराए है और कितनों के फर्जी खाते खुलवाएं है। पुलिस के अनुसार आरोपी साजिद के पास से 15 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, 6 चैकबुक, 8 मोबाइल, 1 टैबलेट, 1 डायरी और 3 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। आठ लोगों में से अभी भी सात लोग गिरफ्तार है। पुलिस के मुताबिक अभी भी फतेहगंज पश्चिमी का जाबिर उर्फ कल्लू, मोबीन खां, वारिस खान, राशिद, इरफान, मुश्तकीम और नाइजीरिया का जैक अभी भी फरार है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *