गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बांसगांव नीतेश सिंह के मार्गदर्शन में बांसगांव थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 82/2020 धारा 420व 66डी आईटी एक्ट0 गगहा थाना अंतर्गत 7 मई को एचडीएफसी एटीएम से एटीएम बदलकर 118007 रुपये स्वाइप कर निकाल लिया गया था जो महादेवा मोबाइल शॉप से अभियुक्त का फुटेज स्पष्ट प्राप्त के आधार पर वादी द्वारा शिनाख्त की जा रही थी तभी कौड़ीराम कस्बे में एटीएम बैंकों की निगरानी सादी वर्दी में की जा रही थी वादी मुकदमा द्वारा एक व्यक्ति जिसका फोटो प्राप्त हुआ था द्वारा पहचान कर फोटो से मिलान किया गया तथा कड़ाई से पूछने पर घटना के बारे में अपने साथ पांच अभियुक्तों चूड़ामणि पाठक उर्फ संजय पाठक पुत्र राजेंद्र पाठक निवासी रधुवाडीह थाना बांसगांव गोरखपुर गौरवकांत दुबे उर्फ अनुभव दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे निवासी ग्राम बुदहट थाना हरपुर बुदहट अजय दुबे उर्फ छोटू पंडित पुत्र अरविंद दुबे निवासी रधुवाडीह थाना बांसगांव गोरखपुर स्थाई पता जहानाबाद बिहार अंकित यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नैपुरा थाना खजनी मुलायम यादव उर्फ सत्येंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामधनी यादव निवासी ग्राम चेरिया थाना बेलीपार को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताये कि यह पांचो शातिर किस्म के एटीएम जालसाज हैं इनके पास से 24770 नगद 6 अदद मोबाइल 10 एटीएम कार्ड बरामद किया गया उनके पास से दो मोटरसाइकिल एक अदद चार पहिया वाहन सफारी अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट के अंतर्गत बरामद किया गया।