सहारनपुर- सहारनपुर के देवबंद से बड़ी खबर है जहां भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है,।
जानकारी के मुताबिक सभासद धारा सिंह जो बन्दरजुड़ा गांव के रहने वाले थे अब देवबंद में रहते थे और भाजपा के सभासद भी थे,।धारा सिंह सुबह जब बाइक से शुगर मिल की तरफ जा रहे थे तो रणखण्डी फाटक के पास पल्सर बाइक सवार 2 बदमाशो ने उनपर 3 गोलियां चलाई जिससे धारा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई,।जानकारी के मुताविक धारा सिंह बड़े काश्तकार और देवबंद शुगर मिल में ठेकेदारी भी करते थे।एक सप्ताह में चार दिन के अन्दर यह हत्या की दूसरी घटना है।दोंनो हत्याकांड में भाजपा नेताओं की ही हत्या कर दी गई हैं।क्षेत्रीय विधायक कुवँर बृजेश सिंह मौके पर पँहुचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर दिनेश कुमार पी को जमकर लताड़ लगाई,उन्होंने पुलिस प्रशासन पर क्षेत्र में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।घटनास्थल पर पँहुचे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक का हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने घेराव किया।
रिपोर्ट ..सुनील चौधरी