सफाईकर्मी की गला रेतकर किया गया हत्या,पुलिस कर रही है छानबीन

जौनपुर- सरायख्वाजा थाना के अन्तर्गत उत्तरपट्टी
(बबरखाँ)निवासी राजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव उम्र लगभग45 वर्ष जो मल्हनी गाँव मे सफाईकर्मी पद पर थे|
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ लोग राजेश को दावत के नाम पर फोन करके शुक्रवार शाम को खाना-खजाना नामक रेस्टोरेन्ट मे आने को बुलाये|और राजेश घर पर यह बोलकर निकले कि मै मल्हनी बाजार से अभी आ रहा हूँ देर होने पर जब घर वाले फोन करने लगे तो मोबाईल बन्द आने लगा और फिर शनिवार को सुबह के समय सादीपट्टी गाँव के सिवान मे एक खडंजा चकरोड के समीप शव को ब्रह्मचारी शर्मा ने देखे जो कही जा रहे थे फिर गाँव के लोग भी वहाँ एकत्रित होने लगे फिर पुलिस को सूचना दिया गया और घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये|
परिवार के निशानदेही पर 3 लोगो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिये है|और पूछताछ जारी है और अफवाह यह है कि पैसे की लेन देन की मामला बताया जा रहा है।

रिपोर्ट:-शैलेंद्र यादव जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *