*उसका साथी मौके से हुआ फरार
*पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में घन्टो की काम्बिंग लेकिन फरार बदमाश पुलिस के हत्थे नही चढ़ा।
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दिन छिपते ही थाना काकरोली पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त जबरदस्त मुठभेड़ हो गई जब पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की तलाशी एवं चेकिंग अभियान में लगी हुई थी , बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया मगर बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोंक दिए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा फायरिंग की जिसमें बाइक सवार एक बदमाश लड़खड़ाते हुए बाइक सहित मौके पर जा गिरा तो वही उसका साथी जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा , हालांकि यहां पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में घंटों जंगलों में कांबिंग भी की मगर सफलता नहीं मिली बाद में पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के थाना ककरौली अंतर्गत जटवाड़ा नहर मार्ग सम्भल्हेडा नहर पटरी का है जहां स्थानीय पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा छेड़े गए अभियान संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की धर पकड़ के चलते क्षेत्र में वाहन चैकिंग में लगे हुए थे।तभी अचानक बाईक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर बाईक सवारों ने रुकने के बजाए पुलिस टीम पर जान लेवा हमला करते हुए फायर झोंक दिए और मोके से फरार होने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए भाग रहे बाईक सवारों पर फायर झोंक दिया।
जिसमे गोली लगने से जहां एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तो वहीं उसका दूसरा साथी जंगल के रास्ते मोके से फरार हो गया हालाँकि यहाँ स्थानीय पुलिस ने फरार हुए बदमाश की तलाश में घन्टो कॉम्बिंग भी की मगर पुलिस को सफलता नही मिली।बाद में पुलिस ने घायल पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज उसकी जानकारी हासिल की जिस पर पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछ ताछ में अपना नाम पता ।
सालिन उर्फ सलीम उर्फ बहरा पुत्र रहीमुद्दीन उर्फ रमजानी नत्थू निवासी ग्राम नयागांव थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर होना बताया है।पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर,एक जिंदा कारतूस 12 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर व एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बरामद की है।पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कई थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले दर्ज है जिसके चलते आज पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह