पुलिस का नशे के सौदागरों पर शिकंजा जारी:45 किलो नशीले प्रदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

* पुलिस को देख पकड़े गए आरोपियों का एक साथी मोके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है ।

मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना- मुज़फ्फरनगर में पुलिस का नशीले पदार्थ के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा लगातार जारी है , पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से तीन नशे के सौदागरों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी मोके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है पुलिस का कहना है की फरार हुए आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जनपद मु0 नगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर ईट भट्टे के पास का है जहाँ पुलिस बीती देर रात्रि के समय वाहन चैकिंग अभियान में लगी थी उसी दौरान चैकिंग में एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया पुलिस को देखकर कार सवार युवक भागने लगे पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की ओर कार से उतरकर भागने लगे ।

पुलिस ने मोके से भाग रहे तीन आरोपियों को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी मोके से फरार होने में कामयाब रहा ।पुलिस ने सोमिन पुत्र अख्तर, नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश, शाह आलम पुत्र मुन्नवर,को हिरासत में लेकर उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 45 किलो गांजा( नशीला प्रदार्थ) 1 तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस सहित एक सफ़ेद रंग की इंडिको कार बरामद कर ली और थाने ले आये।

पुलिस ने थाने लाकर जब इन बदमाशो से कड़ाई से पूछ ताछ की तो इन्होंने बताया कि हम लोग आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से 700 रुपए किलो गांजा लाते है और इसको अच्छे मुनाफे में बेच देते है।सीओ बुढ़ाना ने बताया की पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 7 से 8 लाख रुपये बताई जा रही है ।

पुलिस ने आज पकड़े गए इन अंतरराज्य नशीले पदार्थ के सौदागरों को जेल भेज दिया है वहीं अब पुलिस की तलाश में वे लोग भी आ गए है जो इन अवैध नशीले पदार्थ के सौदागरों से नशीला पदार्थ लेते हैं।

रिपोर्ट भगत सिंह /कुलदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *