आगरा में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी: धरा गया 1 लाख का इनामी बदमाश महेश

*पुलिस के मुबातिक, महेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते साल 10 दिसंबर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प अग्रवाल का अपहरण कर लिया था

आगरा- यूपी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है आगरा जिले में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है एसटीएफ ने बहुचर्चित डॉ. निर्विकल्‍प के अपहरण में शमिल कुख्यात अपराधी महेश को गिरफ्तार कर लिया है महेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था पुलिस ने बताया कि कुख्यात महेश पर मथुरा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं महेश को थाना नोहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के बाजना कट से गिरफ्तार किया गया है महेश डॉ निर्विकल्प अग्रवाल के अपहरण कांड में वांछित थाडॉक्टर के अपहरण में था हाथ पुलिस के मुबातिक, महेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते साल 10 दिसंबर की रात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प अग्रवाल का अपहरण कर लिया था डॉक्टर का अपहरण उस वक्त हुआ जब वो हाईवे थाना क्षेत्र के गोवर्धन फ्लाईओवर से महोली रोड स्‍थित अपने क्‍लीनिक से घर लौट रहे थे 52 लाख की फिरौती की रकम मिलने के बाद डॉ निर्विकल्प अग्रवाल को मुक्त किया गया था इस वारदात के बाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था बतादें कि पुलिस ने इस मामले में सनी, महेश, अनूप, और नितेश को नामजद किया था इन आरोपियों में से सनी ने ने मेरठ में सरेंडर कर दिया जबकि नितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था महेश और अनूप फरार चल रहे थे एसटीएफ आगरा की टीम को आज सूचना मिली कि महेश को यमुना एक्‍सप्रेस वे के पास बाजना कट पर देखा गया है जिसके बाद उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया महेश को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम में निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी संतोष कुमार, ब्रजराज, अरविंद राणा, अनवर खान, प्रशांत चौहान, अंकित गुप्ता, अभिनय गुप्ता, बल्देव पचेहरा, आरक्षी चालक भंवर सिंह, रामदीन और आरक्षी कमांडो चंद्रपाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *