अनियंत्रित टैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत

चंदौली- जिला मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड में यूनियन बैंक के पास गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर छात्रा जीनत परवीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर सुन मौके पर पहुंचे छात्रों व आसपास के लोगों ने मुआवजे की मांग कर दी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया और छात्रों के बीच युद्ध हुआ इस दौरान पुलिस को उपद्रवियों को शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े और छात्रों ने पॉलिटेक्निक के पास स्थित न्यायालय परिसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया कुर्सियां थोड़ी और उसे आग के हवाले कर दिया उपद्रवी छात्रों ने जमकर कोहराम मचाया आसपास की दुकानें तोड़ी जिससे धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई और छात्रों ने छात्रा के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर रखकर उसे जाम कर दिया जिससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा देर रात मामला गंभीर होते देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उन्हें अथक प्रयास के बाद स्थिति को काबू में किया और परिजनों छात्रों को समझा-बुझाकर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *