बरेली। दीपमाला अस्पताल मे आयुष्मान योजना के तहत भर्ती हुई महिला मरीज के इलाज में कौन सी दवाएं, इंजेक्शन उपयोग हुए थे। उनका कितना बिल बनाया गया था। इसका भी सत्यापन किया जाएगा। वायरल वीडियो मे छह हजार रुपये के इंजेक्शन के बिल को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। ऐसे में अब जांच कमेटी दवाओं-इंजेक्शन के बिल की जांच करेगी। इसकी भी छानबीन होगी कि मरीज के घरवालों को दवा-इंजेक्शन का बिल दिया जाता है या नही। आरोप है कि डॉ. सोमेश ने बिल देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने आयुष्मान योजना पर अभद्र टिप्पणी की थी। उसे मरीजों के लिए धोखा बताया था। यह भी कहा था कि मरीज के इलाज का नाटक करेंगे हम। इन सभी बिंदुओं पर जांच के बाद संदेह बढ़ गया है कि आयुष्मान योजना की पात्र महिला के घरवालों ने किसी इंजेक्शन के बिल की मांग की थी। अब जांच कमेटी अस्पताल में महिला के इलाज से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ ही बिल की भी जांच करेगी। इसके लिए मेडिकल स्टोर के स्टॉक का भी मिलान कराने की तैयारी है और औषधि विभाग से मदद ली जा सकती है।।
बरेली से कपिल यादव