शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब ससुराल जा रहे एक पत्रकार पर दबंगों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से घायल पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार घटना थाना कटरा के इस्लामनगर की है जहां पत्रकार इमरान जब ससुराल जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन दबंगों ने हमला बोल दिया। जानलेवा चाकू से जानलेवा हमले में वह घायल होकर गिर पड़ा स्थानीय लोगों ने उसको जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत नाजुक बनी है बताया जा रहा है 1 साल से शादी के मामले में दबंगों से रंजिश चल रही है इसका बदला लेने के लिए उन्होंने जानलेवा हमला बोल दिया । वही पुलिस मामले की छानबीन कर कारवाई की बात कह रही है ।
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट