चन्दौली – अभी तक आप लोगो को अच्छे कामो के कीर्तिमान बनाते हुए लोगो देखे होंगे लेकिन आज आप इस नटवर लाल को देखिये जो अविवाहित होते हुए भी महिलाओ से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का कीर्तिमान बनाने में जुटा था अभी तक लगभग सवा सौ से अधिक विधवाओ,महिलाओ तथा युवतियों से सेक्सशुअल सम्बन्ध बना चुका है और इस काम को करने के लिए सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए बड़े बड़े मंत्रियो व पुलिस अधिकारियो के फर्जी लेटर पैड व फोन नंबर का इस्तेमाल कर महिलाओ को अपने हवस का शिकार बनाता था, 13 मई को बलुआ थाने के एक गांव के युवती को शादी अनुदान दिलाने के लिए एक मंत्री का फर्जी लेटर दिखा कर घर वालो की सहमति से अपने एक मित्र के साथ ले जाकर रेप किया था ,परिजनों के दबाव में जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलास किया तो जनपद के धानापुर के पसहटा गांव निवासी संतोष यादव के रूप में पहचान हुई ,पुलिस ने जब गिरफ्तारी के बाद इससे पूछ ताछ किया तो कई चौकाने वाली बाते बताई उसने चंदौली व गजीपुर के कई पुलिस अधिकारियो के बंगले पर झाड़ू पोछा का काम करके विभाग में अपनी पैठ बनाकर महिलाओ को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर शारीरिक सम्बन्ध बनता था इस दौरान अगर कोई उसकी शिकायत करता था तो पुलिस अधिकारियो से फोन करवाकर मामले को सालटा देता था कई जगह क्षेत्राधिकारी का पुत्र बताकर भी धौस जमाता था ।वही इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अगर कोई भी पीडित इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहता है तो लिखित शिकायत दे सकता है वही ऐसे लोगो से सावधान रहना चाहिए।
– चन्दौली से सुनील विश्राम की रिपोर्ट
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का झांसा देकर बनाता था महिलाओं से शारीरिक संबंध
