फुरसतगंज-जनपद अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के तिलोई विकासखंड के ग्राम पंचायत बेरारा के सय्यद नगर में आज दोपहर बिजली का करंट लगने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई घटना उस समय की है जब वाजिद अली की पत्नी जमीलुन निशा 35 वर्ष गेहूं काटकर घर आई तो मां को पसीने से लथपथ देख बेटी मुस्कान बानो ने पंखा लगाने का प्रयास किया ज्यो ही मुस्कान ने पंखे का तार बोर्ड में लगाना चाहा तभी मुस्कान को बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया बेटी को बचाने के लिए दौड़ी मां जमीलुन निशा को भी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया दूसरी बेटी ने जब बहन व माँ को बिजली के करंट से तड़पते देखा तो वह ज़ोर से चिल्लाई चिल्लाकर घर के बाहर निकली तभी उसकी आवाज सुनकर वाजिद अली के बड़े भाई हामिद अली दौड़कर जब तक घर के अंदर जाते तब तक माँ बेटी की मौत हो चुकी थी मां और बेटी की इस दर्दनाक मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष जायस रवीन्द्र सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा नायब तहसीलदार बीके सिंह तिलोई ने मौके का जायजा लिया।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट
बिजली के करंट से माँ बेटी की दर्दनाक मौत
