उत्तराखंड/रुद्रप्रयाग- कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत में सामाजिक सदभाव खराब करने के उद्देश्य से मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा एक लड़की के साथ बलात्कार किये जाने की झूठी अफवाह फैली जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुयी है। एक छेड़खानी का मामला पुलिस के सज्ञान में आया है जिसमें संदिग्ध युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, और सभी संदिग्ध हिन्दू समुदाय के हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक इस सम्बन्ध में कोई तहरीर नही दी गयी है तथा तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही लोगों को सचेत किया जाता है कि किसी के द्वारा इस प्रकार की भ्रामक/अपुष्ट खबर जो सामप्रदायिक सौहार्द को खराब कर सकती है अगर फैलायी जाती अथवा किसी को भेजी जाती है तो ऐसे लोगों के विरूद्ध सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के अपराध में कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।एसपी रुद्रप्रयाग व डीएम ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द कायम रखें।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट