गोरखपुर -कैम्पियरगंज उत्तरी रेलवे गेट पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन को बीती रात हिमांशु त्रिपाठी व लव कुमार ने किरोसिन डालकर फूकने की कोशिश की।
कैम्पियरगंज के वनभागलपुर गाव के हिमांशु दत्त तिवारी व खजूरगावा के लव कुमार सिंह सोमवार की रात करीब दो बजे चार पहिया से पहुचे तो ट्रेन आ रही थी गेटमैन रविन्द्र सिंह गेट बंद कर रहा था। नशे में धुत्त युवक गेट खोलने को लेकर गेटमैन को गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।गेटमैैन के शरीर पर किरोसिन डालकर जान से मारने को आग लगाने की कोशिश की।कैम्पियरगंज प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने फोर्स के साथ पहुचकर अप्रिय घटना होने बचा लिया।
घटना की सूचना पर पहुची जीआरपी आनन्दनगर ने दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया।धारा 307,323,332,427,504, 506,553, 7 सीएलए एक्ट,174 रेलवे एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार