नई दिल्ली- दिल्ली में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की एक बदमाश ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीती रात ये वारदात हुई। मृतक एसआई का नाम राजकुमार है। जिस बदमाश ने सब इंस्पेक्टर से मारपीट की, वो इलाके का ही रहने वाला है।
घटना उस वक्त हुई जब वह रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे तभी वहां उनकी आरोपी से लड़ाई हो गई। दरअसल जिस इलाके में शराब तस्कर रहते हैं वहां पुलिस ने छोटी टुकड़ी की तैनाती थी।
परिजनों का आरोप है कि एसआई अवैध शराब की तस्करी को रोक रहे थे जिसकी वजह से बदमाश और पुलिसकर्मी के बीच झगड़ा हो गया। घायल एसआई को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पर 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है