नोएडा- नोएडा के जिलाधिकारी ने यूपी के सुपर कॉप अजयपाल शर्मा के द्वारा किये गये 7 इंस्पेक्टरों के तबादले निरस्त कर दिये।साथ ही पत्र लिखकर यह भी दर्शाया कि अब स्थितियां बदल चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार नोयडा के डीएम ब्रिजेश नारायण सिंह ने एसएसपी अजय पाल के द्वारा किये गए 7 इंस्पेक्टरों के तबादलों को निरस्त कर दिया। साथ ही उन्हें एक पत्र भी लिखा। नोएडा एसएसपी को पत्र जारी करके डीएम बोले, प्रमुख सचिव ग्रह का पत्र तो याद होगा न। जिसके चलते आईएएस-आईपीएस में तकरार बढ़ी। बता दें कि हाल ही योगी सरकार ने निर्णय लिया है जिसके तहत अब पुलिस विभाग में जिले स्तर के स्थानांतरण अब जिलाधिकारी की अनुमति के बिना नहीं होंगे।