शामली- जनपद शामली के कैराना क्षेत्र बसेडा में अवैध खनन से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है और खनन माफिया पर्यावरण को ठेंगा दिखा रहे हैं। स्थानीय सफेदपोशो व थानाध्यक्ष की शह पर अवैध पट्टे पर हो रहा है खनन। योगी सरकार के सख्त निर्देश पर भी नहीं हो रहा है असर।
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहें है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के भी संज्ञान में अवैध खनन का मामला आ गया हैऔर कभी भी सीबीआई टीम का छापा लग सकता है। बताया जा रहा है कि किसानों का भी आरोप है कि उनकी जमीनों पर भी खनन माफिया अवैध खनन कर रहें है ।इस सब के बावजूद प्रशासन मौन बना हुआ है क्यों?
– राहुल शर्मा,शामली