लखनऊ- प्रदेश में हो रही उप चुनाव की मतगणना की शिकायत सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की है।
जानकारी के अनुसार सपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने चुनाव आयोग को भेजें पत्र में आरोप लगाया है कि गोरखपुर में पुलिस द्वारा मतगणना स्थल के बाहर खडे लोगों को लाठी चार्ज कर खदेडा गया है।साथ ही जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सपा के कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया गया।
आरोप लगाया है कि भाजपा के मुख्यमंत्री के दवाब में जिला प्रशासन काम कर रहा है।मीडिया कर्मियों को भी जानकारी नहीं लेने दे रहा।साथ ही कहा है कि मतगणना में घपले बाजी की जा सकती है।तत्काल संज्ञान लेने का अनुरोध मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से किया गया है।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट