बहराईच-SSB के 42 वी बटालियन के उप कमांडेंट जयप्रकाश व इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि तलाशी के दर मियान 18 नाबालिग बच्चे बरामद किए गए चार मानव तस्कर गिरफ्तार किए गए है।जो इन नाबालिग बच्चों को हिमाचल के शिमला क्षेत्र में किसी स्थान पर बोली लगाकर बेचने के फिराक में थे यह बात उन लोगों ने पकड़े जाने के बाद कबूल की है पकड़े गए 12 जिला जाजरकोट(नेपाल) से और छह जिला बांके(नेपाल)से से लाए गए थे।
चार मानव तस्कर में मुख्य रूप से कमल गौतम,सूरत सिंह,संत बहादुर सिंह,वह अहमद हुसैन जिसमें अहमद हुसैन के पास सूरत का बना आधार कार्ड भी बरामद हुआ है जबकि यह चारों नेपाल के नागरिक हैं पकड़े गए बच्चों को नेपाल के मानव संरक्षण मानव तस्करी रोकने वाली संस्था सानो हाथ के सुपुर्द कर दिया गया है जो उन बच्चों को उनके घर तक सुरक्षित भेजेगी।पकड़े गए तस्करों को रुपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।देहात सुरक्षा संस्था (नेपाल)के पवन यादव,गोविंद अवस्थी,वाइन संस्था(नेपाल)के इंचार्ज जितेंद्र चतुर्वेदी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
रिपोर्ट- श्याम मिश्रा,बहराइच