अमृतसर- सिखों के सबसे बड़े और पवित्र माने जाने वाले स्वर्ण मंदिर की चमक अब और बढ़ने जा रही है।यहीं कारण है अब इसकी सुन्दरता में अब और चार चाँद लग जायेंगे।
जानकारी के अनुसार स्वर्ण मंदिर की ढयोढी पर लगे गुंबदों को भी अब सोने की परत से मढ़ा जा रहा है। इसके लिए 160 किलो सोने का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता दलतीज सिंह बेदी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि कमेटी ने निर्णय लिया है कि गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार को भी सजाया जाए और इसी कड़ी में चार ढ्योढियों को सोने की परत चढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा है कि हर गुंबद को सजाने में लगभग 40 किलो सोने की जरूरत है इस हिसाब से चारों में लगभग 160 किलो सोना लगेगा। इसका काम शुरू हो गया है अब जल्द ही चारों ढ्योढियां लोगों को स्वर्णिम दिखेंगी।