लखीमपुर- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज आंधी के चलते 120 फीट ऊंची मस्जिद की मीनार एक मकान पर गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जेसीबी के द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है। दरअसल गोला थाना क्षेत्र के भुड़वारा गांव में आंधी आने से 120 फुट ऊंची मस्जिद की मीनार ढहने से मीनार के मलवे में आस पास के कई मकान दब गये जानकारी के अनुसार चूंकि काफी तेज तूफान चल रहा था और लगभग सभी लोग अपने अपने घरों में ही थे मस्जिद के पास ही रहने वाले अज़ीमुल्ला के मकान पर मस्जिद की मीनार तेज धमाके के साथ इस तरह गिरी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गांव वालों ने अज़ीमुल्ला के धर में दबी हुयी तीन शव बरामद किये है जिनमे अज़ीमुल्ला 60 वर्ष उनकी बेटी 15 व बेटा 20वर्ष के शव मिले हैं व पांच घायलों को सीएचसी गोला भेजा गया है एक बच्जे सहित अन्य लोगों की तलाश जारी है।गोला से जेसीबी मंगा कर मलवा हटवाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था।
-अनुराग पटेल ,लखीमपुर