लंदन/दिल्ली- शराब कारोबारी विजय माल्या को अब भारत लाया जाएगा। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि माल्या इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं। सीबीआई ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि माल्या को जल्द ही भारत लाया जा सकेगा। इससे पहले मामले की सुनवाई से पहले विजय माल्या ने कहा है कि उसने किसी का पैसा नहीं चुराया है। माल्या ने कहा कि मैं भारतीय बैंकों का पूरा पैसा चुकाने को तैयार हूं। उसने कहा कि बकाया चुकाने का प्रत्यर्पण से कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट की सुनवाई में जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए माल्या ने कहा कि मैने पहले भी कर्नाटक हाईकोर्ट में समझौते की पेशकश की थी लेकिन इस पर जांच एजेसियां राजी नहीं हुई।